बिहार में अनोखी चोरी: भिखनपुरा से 16 सूअर गायब, पीड़ित पशुपालक ने तीन युवकों पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Ramanjot, Updated: 16 Apr, 2025 08:02 AM

pig theft muzaffarpur

मुजफ्फरपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पशुपालक के 16 सुअर रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए।

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पशुपालक के 16 सुअर रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए। घटना सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा मोहल्ले की है। स्थानीय निवासी राम सोगारथ मल्लिक ने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है और थाने में FIR दर्ज कराई है।

सीसीटीवी से मिलेगी सुराग की उम्मीद

थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने मामले की जांच की जिम्मेदारी दारोगा कौशल किशोर सिंह को सौंपी है। उन्हें खबड़ा इलाके में लगे CCTV कैमरों (CCTV Footage Review) की पड़ताल करने का निर्देश दिया गया है। शहर में लगातार हो रही सुअर चोरी (Pig Theft in Bihar) की घटनाओं ने स्थानीय पशुपालकों की चिंता बढ़ा दी है।

तीन बड़े, दस मीडियम और तीन छोटे सुअर चोरी

राम सोगारथ मल्लिक ने बताया कि उनके तीन बड़े, दस मध्यम आकार के और तीन छोटे सुअर गायब हुए हैं। कुल 16 सुअरों की कीमत करीब दो लाख रुपये (Rs 2 Lakh Worth Pigs Stolen) आंकी गई है। वे पिछले 15 वर्षों से सुअर पालन कर रहे हैं और नगर निगम में संविदा कर्मी हैं।

चोरी में गैंग के सक्रिय होने का आरोप

पीड़ित का आरोप है कि केरमा गांव के करण धनुकर और उसके सहयोगी पप्पू धनुकर व टुनटुन धनुकर ने सुअरों को हांक कर ले जाने की साजिश रची। साक्षी के तौर पर मिथुन पासवान और पप्पू दास ने भी सुअरों को जाते देखा। राम सोगारथ ने जब इन लोगों से सुअर लौटाने को कहा तो उन्होंने मारपीट (Assault Threats) करने की धमकी दी।

सुअर चोरी गैंग पटना तक करता है कारोबार

पीड़ित का दावा है कि यह गिरोह शहर के अलग-अलग हिस्सों से सुअरों को हांक कर ले जाता है और उन्हें पटना के बाजारों (Pig Smuggling to Patna) में बेच दिया जाता है। घर में सुअर नहीं रहने से परिवार मानसिक रूप से परेशान है, और खाने-पीने तक में मन नहीं लग रहा।

कानूनी कार्रवाई की मांग तेज

राम सोगारथ ने पुलिस से करण धनुकर और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई (Legal Action Demanded) की मांग की है। पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!