"कानून संसद में बनता है, किसी बाबा के दरबार में नहीं", बाबा बागेश्वर के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर PK बोले- BJP में हिम्मत है तो...

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Mar, 2025 05:50 PM

pk said on baba bageshwar s statement about hindu nation

प्रशांत किशोर ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बाबा बागेश्वर के हिंदू राष्ट्र वाले बयान को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा कि कोई बाबा देश नहीं चलाते हैं, देश में लोकतंत्र है, वह जो चाहे बोल सकते हैं। देश किसी बाबा के कहने से नहीं चलता है, देश...

Prashant Kishor: जन सुराज (Jan Suraj) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) के हिंदू राष्ट्र वाले बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि भाजपा में यदि हिम्मत है तो उन्हें संसद में कानून लेकर आना चाहिए। 

कानून संसद में बनता है, किसी बाबा के दरबार में नहीं 

प्रशांत किशोर ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बाबा बागेश्वर के हिंदू राष्ट्र वाले बयान को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा कि कोई बाबा देश नहीं चलाते हैं, देश में लोकतंत्र है, वह जो चाहे बोल सकते हैं। देश किसी बाबा के कहने से नहीं चलता है, देश जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों से चलता है। देश का कानून संसद में बनता है, किसी बाबा के दरबार में नहीं बनता। प्रशांत किशोर ने कहा कि इस लोकसभा में जनता ने दिखा दिया कि संविधान बदलने का अधिकार किसी को नहीं है, जनता ने अपने वोट से साफ स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा उनके बयान का समर्थन कर रही तो नरेन्द्र मोदी और अमित शाह क्यों बोलते हैं कि वे संविधान से बंधे हुए हैं। यदि भाजपा में दम है तो संसद में कह दे कि वे हिन्दू राष्ट्र लागू करेंगे। 

भाजपा विधायक के बयान पर किया पलटवार 

दरभंगा के एक भाजपा विधायक के होली के दिन मुसलमानों को घर से बाहर नहीं निकलने वाली बात पर प्रशांत किशोर ने पलटवार करते हुए कहा कि उनका राज है कि जो वो बोलेंगे वही लोग करेंगे। भाजपा के विधायक लाट साहब हैं क्या कि वह जो बोलेंगे जनता वही करेगी। जनता को तय करना है उन्हें क्या करना है। पीके ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें मुसलमानों का मुफ्त में वोट लेने की आदत लग गई है। मुसलमानों को डराने की आदत है कि हमें वोट नहीं दोगे तो भाजपा आ जाएगी। अब मुसलमानों को विकल्प दिख गया है। जिसका नाम है जन सुराज इसलिए तेजस्वी ऐसी बयानबाजी कर रहें हैं। राजद की लालटेन के किरसान तेल है मुसलमान जिस दिन मुसलमान राजद से निकल जाएंगे उस दिन लालटेन का बूझना तय है।              

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!