गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर सियासत तेज, कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने साधा निशाना

Edited By Harman, Updated: 14 Oct, 2024 02:18 PM

politics intensifies over giriraj singh s  hindu swabhiman yatra

गिरिराज सिंह बिहार में हिंदुओं को संगठित करने के उद्देश्य से 18 अक्टूबर से 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' निकालने जा रहे हैं। वहीं, इस यात्रा को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। इसी संदर्भ में कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने गिरिराज सिंह की हिंदुओं...

पटना: गिरिराज सिंह बिहार में हिंदुओं को संगठित करने के उद्देश्य से 18 अक्टूबर से 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' निकालने जा रहे हैं। वहीं, इस यात्रा को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। इसी संदर्भ में कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने गिरिराज सिंह की हिंदुओं को एकजुट करने के मकसद से की जाने वाली यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि गिरिराज सिंह हिंदुओं की स्वाभिमान बढ़ाने की नौटंकी बंद करें। 

"गिरिराज सिंह हिंदुओं का स्वाभिमान बढ़ाने का नौटंकी कर रहे"
कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि गिरिराज सिंह हिंदुओं का स्वाभिमान बढ़ाने का नौटंकी कर रहे हैं। इस नौटंकी को बंद करें। इसमें गिरिराज सिंह और उनकी पार्टी दोनों की भलाई है। साथ ही प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि बिहार में तो उनकी खुद की सरकार है, तो क्या बिहार में उनकी सरकार के रहते हिंदुओं का स्वाभिमान खतरे में है।

"हिंदुओं का स्वाभिमान बचाना है तो बांग्लादेश में आरएसएस के साथ जाएं"
प्रेमचंद मिश्रा ने आगे कहा कि बिहार में 2025 का चुनाव देखकर यात्रा के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। अगर उन्हें इतना ही हिंदुओं का स्वाभिमान बचाना है तो दिल्ली में जाकर बांग्लादेश के दूतावास पर धरना दें या फिर बांग्लादेश में आरएसएस के साथ जाएं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!