Edited By Mamta Yadav, Updated: 20 Nov, 2024 08:42 PM
निदेशक मत्स्य, बिहार, पटना की अध्यक्षता में मत्स्य परिक्षेत्र भागलपुर के राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में मत्स्य परिक्षेत्र, भागलपुर के जिला मत्स्य पदाधिकारी,...
Patna News: निदेशक मत्स्य, बिहार, पटना की अध्यक्षता में मत्स्य परिक्षेत्र भागलपुर के राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में मत्स्य परिक्षेत्र, भागलपुर के जिला मत्स्य पदाधिकारी, भागलपुर, बाँका उपस्थित थे तथा नोडल पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता जुड़े थे। निदेशक के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में संचालित राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत कई अवयवों में लक्ष्य से काफी कम राशि खर्च की गई है।
निदेशक के द्वारा निर्देश दिया गया की नया तालाब निर्माण एवं रियरिंग तालाब निर्माण में तेजी लाए। तालाब निर्माण का अभी उचित समय है। जिलों को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप आवेदन सृजित कर डी0एल0सी0 चयन समिति के माध्यम से चयन कराकर शत-प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप कार्यादेश निर्गत करने का आदेश दिया गया। इस बैठक में उप मत्स्य निदेशक (रा0प0ई0) एवं मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, उपस्थित थे।