Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Nov, 2024 02:01 PM
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को आरएसएस-बीजेपी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह से खतरा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर...
दिल्ली/पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को आरएसएस-बीजेपी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह से खतरा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर देश को कोई खतरा है तो वह कांग्रेस पार्टी से है जो भारत में गृह युद्ध कराना चाहती है।
'देश के अंदर अशांति फैलाना चाहते है ये लोग'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये लोग देश के अंदर अशांति फैलाना चाहते हैं। अशांति पैदा करके वे भारत में गृहयुद्ध कराकर भारत को नष्ट भी करना चाहते हैं। लेकिन खरगे साहब, आपके इरादे पूरे नहीं होंगे क्योंकि युवा जाग चुका है और आपकी नीतियों को समझ चुका है। बता दें कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक हैं तो ‘सेफ' हैं' और ‘बंटेंगे तो कटेंगे' नारों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया था कि भारत को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से खतरा है। खरगे ने रविवार को मुंबई में ‘संविधान बचाओ' सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि संसद में चर्चा और बहस की अनुमति नहीं है।
खरगे ने कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री कहते हैं ‘एक हैं तो ‘सेफ' हैं' जबकि (भाजपा के) अन्य नेता ‘बंटेंगे तो कटेंगे' की बात करते हैं। किसे खतरा है? क्या कोई समस्या है? वास्तव में, देश को आरएसएस, भाजपा, मोदी और शाह से खतरा है।''