Edited By Ramanjot, Updated: 27 Apr, 2025 03:42 PM
#PurniaPolice #PurniaSPKartikeyaSharma #LiquorSmuggler #BiharNews #PurniaNews #illegalliquor
पूर्णिया पुलिस ( Purnia Police ) ने पश्चिम बंगाल से बिहार के छपरा सफ्लाई किए जा रहे अवैध विदेशी शराब ( illegal foreign liquor ) की एक बड़ी खेप को...
पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस ( Purnia Police ) ने पश्चिम बंगाल से बिहार के छपरा सफ्लाई किए जा रहे अवैध विदेशी शराब ( illegal foreign liquor ) की एक बड़ी खेप को बरामद कर 2891.7 लीटर विदेशी शराब से लदे ट्रक को जब्त किया है, साथ ही पुलिस ने ट्रक के उपचालक को गिरफ्तार किया है, और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है....