Edited By Ramanjot, Updated: 13 Feb, 2025 11:20 AM
![rohtas intermediate student had gone to the market with her mother](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_20_242303258rohtash-ll.jpg)
बिहार के रोहतास जिले में एक इंटर छात्रा की लापता होने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव एसडीआरएफ की मदद से अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के लंगेश्वर बिगहा स्थित नहर से बरामद किया गया।
रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक इंटर छात्रा की लापता होने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव एसडीआरएफ की मदद से अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के लंगेश्वर बिगहा स्थित नहर से बरामद किया गया। रविवार शाम से लापता छात्रा का शव गुरुवार सुबह मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है, लेकिन मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
सब्जी खरीदने गई थी, फिर अचानक हो गई लापता
मृतका रविवार को अपनी मां के साथ अकोढ़ीगोला बाजार में सब्जी खरीदने गई थी। लेकिन बाजार में ही वह अचानक गायब हो गई। मां ने आसपास खोजबीन की, लेकिन जब कहीं कोई पता नहीं चला तो परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
एसडीआरएफ की मदद से मिला शव
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की। पहले स्थानीय स्तर पर खोजबीन की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को आरा से बुलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह नहर से छात्रा का शव बरामद हुआ।
आत्महत्या या हत्या? पुलिस जांच में जुटी
छात्रा की मौत को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं, जबकि परिवार अभी गहरे सदमे में है और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। अकोढ़ीगोला थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।