Edited By Ramanjot, Updated: 11 Jul, 2025 07:50 PM

सावन माह की पावन शुरुआत इस बार बेहद खास रही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही दिन सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से 1227.27 करोड़ रुपये की राशि...
पटना:सावन माह की पावन शुरुआत इस बार बेहद खास रही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही दिन सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से 1227.27 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की। ये पहली बार है, जब लाभार्थियों को 400 रुपये की जगह 1100 रुपये यानी करीब तीन गुनी बढ़ी हुई पेंशन की राशि मिली है। खाते में राशि ट्रांसफर होते ही लाभुकों के चेहरे खिल उठे और उनके घरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
हर महीने की 10 तारीख को मिलेगी पेंशन की राशि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। इस ऐतिहासिक मौके का गवाह बनने के लिए सभी छह पेंशन योजनाओं के लाभार्थी बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थलों पर उमड़े। पटना समाहरणालय के साथ-साथ ओल्ड एज होम, गुलजारबाग में आयोजित कार्यक्रम में लक्ष्य से अधिक लोग जुटे और मुख्यमंत्री की इस खास फैसले की जमकर सराहना की। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।

खिल उठे लाभुकों के चेहरे
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के दिव्यांग लाभार्थी और पटना के वार्ड नंबर 22 ‘बी’ निवासी राकेश कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन पेंशन योजना के तहत पूर्व में मुझे 400 रुपये मिलते थे लेकिन इस बार 1100 रुपये प्राप्त हुए हैं। यह बहुत ही खुशी की बात है। तीन गुनी बढ़ी राशि मिलने के बाद उन्होंने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।

वहीं, खाते में 1100 रुपये ट्रांसफर होते ही वृद्ध पेंशनधारक और राजापुर निवासी मीणा देवी के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब तीन गुनी बढ़ी राशि मिलने से वे अपनी दवाइयों के साथ-साथ जरूरत की चीजों को भी समय पर खरीद पाएंगी। वहीं, दूसरी महिला लाभार्थी ने कहा कि पेंशन की राशि बढ़ने से काफी मदद मिलेगी। बच्चों की परवरिश में काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री को दिल से दुआ दी।

वहीं, भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड स्थित गोपालपुर पंचायत निवासी प्रभावती देवी ने कहा कि उनकी उम्र 75 साल है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि बढ़ने से उन्हें काफी सुकून मिला है। अब प्रतिमाह उन्हें और उनके 80 वर्षीय पति को 2200 रुपये पेंशन के तौर पर प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक कदम से उन्हें नया जीवन मिला है और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। सीएम नीतीश कुमार ने हम सभी गरीब, असहाय लोगों को खाने का अन्न, पीने का जल, हर घर शौचालय जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं देकर काफी मदद पहुंचाई है। उनके प्रति आभार प्रकट करती हूं और कामना करती हूं कि वे दीर्घायु एवं स्वस्थ रहें।

नालंदा निवासी पुष्पा कुमारी ने बढ़ी हुई पेंशन राशि को वरदान बताया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमेशा हर वर्ग का ख्याल रखा है। अब तीन गुनी बढ़ी राशि मिलने से घर का खर्च चलाने में काफी सहूलियत मिलेगी। सीएम नीतीश कुमार को ‘विकास पुरुष’ बताते हुए कहा कि उन्होंने पूरे बिहार में विकास का काम किया है। हम उन्हें दिल से धन्यवाद देते हुए प्रणाम करते हैं।