Edited By Nitika, Updated: 26 Jul, 2023 02:21 PM

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जब से नीतीश कुमार ने देश को भाजपा से मुक्त करने का जिम्मा उठाया है, तब से यह (भाजपा) परेशान है, व्याकुल है।
पटनाः बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जब से नीतीश कुमार ने देश को भाजपा से मुक्त करने का जिम्मा उठाया है, तब से यह (भाजपा) परेशान है, व्याकुल है। इनका मानसिक संतुलन नीचे से ऊपर तक हो गया है। ऐसा प्रतीत होता है, जब मानसिक संतुलन खराब होता है तो व्यक्ति अनाप-शनाप बोलता है। नीतीश कुमार ने जो काम किया है, आज पूरा देश और देश की जनता तैयार है और देख रही है। 2024 में देश को भाजपा से मुक्त कर देना हैं।
वहीं आलोक मेहता के विभाग के ट्रांसफर को रद्द किए जाने पर श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा जब सरकार में रहती है तो उनका अल्फाज बदला रहता है। सरकार से जैसे ही बाहर होती है, उनका अल्फाज बदल जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में जो काम हो, बहुत अच्छा होता है और हमारी सरकार में जो काम हो, बहुत खराब होता है।
बता दें कि मुकेश सहनी के महागठबंधन में आने पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि छोटा दल हो या बड़े दल हो जो भी लोग आते हैं उनका स्वागत है, लोग आना चाहते हैं उनका स्वागत है।