Edited By Ramanjot, Updated: 21 Apr, 2025 08:38 AM

बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराधियों के मनोबल में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है। यहां लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं और अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराधियों के मनोबल में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है। यहां लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं और अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव से सामने आई है, जहां रविवार को पंचायत समिति सदस्य के पति को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक, बाइक पर सवार कुछ अपराधियों ने दिनदहाड़े पंचायत समिति सदस्य कविता कुमारी के पति और अशरफी महतो के बेटे राजू सिंह कुशवाहा की हत्या कर दी। राजू सिंह कुशवाहा एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे, जब अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया।
राजू सिंह कुशवाहा अपनी बाइक से रोहुआ स्थित त्रिमुहानी पर एक दुकान से सामान खरीदने रुके थे, तभी तीन बाइक पर सवार होकर छह अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और उन्हें गोली मार दी। राजू को गंभीर हालत में सीतामढ़ी स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक का आपराधिक इतिहास
बताया जा रहा है कि राजू सिंह कुशवाहा के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। वह हाल ही में जेल से बाहर आए थे और उनका आपराधिक इतिहास रहा था। मृतक के परिवार में एक पांच साल का बेटा भी है, जो अब इस दर्दनाक हादसे से अनजान है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार और पुलिस की अन्य टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और अपराधियों की तलाश में जुट गए हैं।
गांव में दहशत का माहौल
यह घटना गांव में दहशत का माहौल पैदा कर गई है, और लोग इस वारदात से सहम गए हैं। गांव के लोग चाहते हैं कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी सजा दी जाए।