Edited By Ramanjot, Updated: 15 Mar, 2025 10:32 PM

पटना में होली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अलग-अलग अपराधों में शामिल 52 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पटना में होली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अलग-अलग अपराधों में शामिल 52 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शनिवार (15 मार्च, 2025) को पटना पुलिस ने अपने एक्स (Twitter) हैंडल पर प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि इनमें कई अपराधी ऐसे हैं, जिनकी लंबे समय से तलाश थी।
गिरफ्तार अपराधियों में हत्या के प्रयास, लूट, अवैध शराब तस्करी, एससी-एसटी एक्ट और अन्य संगीन मामलों के आरोपी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, इन अपराधियों के पास से 70 लीटर विदेशी शराब, 515 लीटर देसी शराब, 7.588 ग्राम स्मैक, तीन आग्नेयास्त्र, 91 जिंदा कारतूस, 13 वाहन और एक मोबाइल जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में दर्ज लूटकांड में कन्हैया कुमार उर्फ अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मोकामा थाना क्षेत्र में एससी-एसटी एक्ट के तहत संजय यादव को पकड़ा गया। इसके अलावा, सुल्तानगंज थाना में हत्या के प्रयास के आरोप में आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं, खुशरूपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्रशांत कुमार, बिपिन कुमार और सचिन कुमार को पकड़ा गया।
भगवानगंज थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की, जहां दो अलग-अलग मामलों में मिंटन कुमार, साधु बिंद और अकलु बिंद को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, फुलवारीशरीफ थाना में दर्ज एक मामले में पुलिस ने अपराधी जगदेव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से पटना जिले में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि होली जैसे बड़े त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान चलाया गया था, ताकि किसी भी तरह की आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। गिरफ्तार आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।