बिहार के नवादा में दर्दनाक हादसा, बिजली तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोगों सहित 4 की मौत... मची चीख-पुकार

Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Mar, 2025 12:36 PM

4 people died tragically after coming in contact with electric wire in nawada

Nawada News: बिहार में नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को बिजली का करंट लगने से एक महिला और उसके दो बच्चे समेत चार लोगों (Nawada People Died) की मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक...

Nawada News: बिहार में नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को बिजली का करंट लगने से एक महिला और उसके दो बच्चे समेत चार लोगों (Nawada People Died) की मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

पेड़ गिरने से टूटा था हाई टेंशन तार

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक यात्री बस राजगीर से खिजरसराय रोड की तरफ जा रही थी। राजीव नगर के समीप राजगीर-खिजरसराय मार्ग पर एक पेड़ गिरने के चलते हाई टेंशन बिजली तार टूट कर गिरा हुआ था। बस खड़ी होने के बाद यात्री नीचे उतरे थे। इस दौरान एक महिला अपने बच्चों के साथ गुजरने लगी और करंट की चपेट में आ गई। उन्हें बचाने के लिए ट्रक चालक निकला, वह भी करंट की चपेट में आ गया। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई।

बच्चों के साथ मायके से ससुराल जा रही थी महिला 

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी पिंटू राजवंशी की पत्नी गौरी देवी तथा उनके दो बच्चे अनु कुमार ( 03) और कार्तिक कुमार (दो ) तथा गया जिले के ही मोहडा थाना क्षेत्र के अरई गांव निवासी ट्रक चालक संजीत पासवान के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Bihar Police) ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि महिला अपने बच्चों के साथ मायके से ससुराल जा रही थी तभी ये हादसा हुआ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!