Edited By Ramanjot, Updated: 11 Apr, 2025 11:10 PM

बिहार के खेल क्षेत्र में एक नई शुरुआत करते हुए शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को अपराह्न 4:00 बजे, बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर की आधिकारिक वेबसाइट www.bsur.bihar.gov.in का लोकार्पण किया गया।
पटना: बिहार के खेल क्षेत्र में एक नई शुरुआत करते हुए शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को अपराह्न 4:00 बजे, बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर की आधिकारिक वेबसाइट www.bsur.bihar.gov.in का लोकार्पण किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के द्वितीय तल स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित हुआ।
इस वेबसाइट का उद्घाटन श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने किया। इस अवसर पर नालंदा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कौशलेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति शिशिर सिन्हा (भा.प्र.से. से.नि.) ने की।

इस विशेष आयोजन में कुलसचिव रजनी कान्त (भा.प्र.से. से.नि.), परीक्षा नियंत्रक-सह-संकायाध्यक्ष निशिकान्त तिवारी, एवं वित्त पदाधिकारी मुकेश सम्राट की भी उपस्थिति रही।
नई वेबसाइट विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक, परीक्षा, वित्तीय और खेल संबंधी गतिविधियों से जुड़ी सभी जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध कराएगी। इससे न सिर्फ छात्रों और अभिभावकों को सहायता मिलेगी, बल्कि खेल जगत से जुड़े अन्य हितधारकों को भी पारदर्शिता और त्वरित सूचना प्राप्त होगी।

यह पहल विश्वविद्यालय की डिजिटल उपस्थिति को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है और बिहार में खेल और शिक्षा के समन्वय को और मजबूत करेगी।