राजगीर से लॉन्च हुई BSUR की वेबसाइट, खेल और शिक्षा से जुड़े लोगों को मिलेगी अहम जानकारी

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Apr, 2025 11:10 PM

sports university bihar website launch

बिहार के खेल क्षेत्र में एक नई शुरुआत करते हुए शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को अपराह्न 4:00 बजे, बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर की आधिकारिक वेबसाइट www.bsur.bihar.gov.in का लोकार्पण किया गया।

पटना: बिहार के खेल क्षेत्र में एक नई शुरुआत करते हुए शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को अपराह्न 4:00 बजे, बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर की आधिकारिक वेबसाइट www.bsur.bihar.gov.in का लोकार्पण किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के द्वितीय तल स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित हुआ।

PunjabKesari

इस वेबसाइट का उद्घाटन श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने किया। इस अवसर पर नालंदा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कौशलेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति शिशिर सिन्हा (भा.प्र.से. से.नि.) ने की।

PunjabKesari

इस विशेष आयोजन में कुलसचिव रजनी कान्त (भा.प्र.से. से.नि.), परीक्षा नियंत्रक-सह-संकायाध्यक्ष निशिकान्त तिवारी, एवं वित्त पदाधिकारी मुकेश सम्राट की भी उपस्थिति रही।

नई वेबसाइट विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक, परीक्षा, वित्तीय और खेल संबंधी गतिविधियों से जुड़ी सभी जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध कराएगी। इससे न सिर्फ छात्रों और अभिभावकों को सहायता मिलेगी, बल्कि खेल जगत से जुड़े अन्य हितधारकों को भी पारदर्शिता और त्वरित सूचना प्राप्त होगी।

PunjabKesari

यह पहल विश्वविद्यालय की डिजिटल उपस्थिति को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है और बिहार में खेल और शिक्षा के समन्वय को और मजबूत करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!