Edited By Nitika, Updated: 16 Dec, 2022 04:56 PM

भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जहरीली शराब से मौत का मामला उठाने से तिलमिलाए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा को बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं जबकि ऐसी सोच रखने वाले कई लोग खुद ही बर्बाद हो गए
पटनाः भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जहरीली शराब से मौत का मामला उठाने से तिलमिलाए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा को बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं जबकि ऐसी सोच रखने वाले कई लोग खुद ही बर्बाद हो गए और उन्हें कोई पूछने वाला नहीं रहा।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री मोदी ने यहां जारी बयान में कहा कि जहरीली शराब पीने से मरने वालों और उनके गरीब आश्रितों को ‘महापापी' कहना मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता, राजहठ और सत्ता के अहंकार का सूचक है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की संगत का असर है कि कुमार विधायकों के लिए ‘तुम-तुमको' जैसे संबोधन और ‘बर्बाद कर देंगे' जैसी सड़क-छाप धमकी पर उतर आए हैं।
वहीं सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा शराबबंदी के पक्ष में है लेकिन इस नीति के कठोर क्रियान्वयन की समीक्षा भी चाहती है।