मुलायम सिंह की अंतिम यात्रा का हिस्सा बने Tejashwi, कहा- नेताजी की अतुलनीय विरासत हमें सदैव देगी प्रेरणा

Edited By Nitika, Updated: 12 Oct, 2022 05:19 PM

tejashwi becomes part of mulayam singh last journey

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि की तस्वीरें साझा की है। साथ ही उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि लाखों शोक संतप्त चाहनेवालों के बीच महान समाजवादी पुरोधा श्रद्धेय...

 

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि की तस्वीरें साझा की है। साथ ही उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि लाखों शोक संतप्त चाहनेवालों के बीच महान समाजवादी पुरोधा श्रद्धेय #मुलायम_सिंह_यादव जी के पार्थिव शरीर को अश्रुपूरित अंतिम प्रणाम किया और समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार की ओर से #नेताजी की अंतिम यात्रा का हिस्सा बना। नेताजी की अतुलनीय विरासत हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी।

PunjabKesari

तेजस्वी यादव ने लिखा कि जमीन से जुड़े जननेता की पूंजी क्या होती है, यह आज नेताजी की अंतिम यात्रा में देखा। पूजनीय #मुलायम_सिंह_यादव जी अपनी राजनीतिक यात्रा में जैसे जैसे आगे बढ़ रहे थे, वैसे वैसे वंचित समाज उनसे हिम्मत एवं प्रेरणा पाकर अपने अधिकारों के लिए मुखर और उत्थान के प्रति जागरूक हो रहा था।

PunjabKesari

वहीं बिहार के डिप्टी सीएम ने आगे लिखा कि समाजवादी राजनीति की वर्तमान पौध पर अब यह दायित्व है कि आदरणीय #मुलायम_सिंह_यादव के जीवन-संदेश को आत्मसात करते हुए अपने समस्त जीवन को किसानों, गरीबों व कमज़ोर वर्गों के हितों की निरन्तर रक्षा और उत्थान के लिए समर्पित करे। नेताजी को यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।🙏

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 24 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!