Edited By Ramanjot, Updated: 12 Jun, 2023 06:04 PM

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोग देश को बर्बादी की तरफ लेकर जा रहे हैं। यह लोग संविधान को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग वैसे लोगों को इस देश से बाहर निकालने आए हैं जो लोग देश के इतिहास को बदलने की कोशिश में जुटे हुए हैं और लोकतंत्र से...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने विपक्षी एकता और खुद को सीएम बनाने की बातों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि ना तो हमको सीएम बनना है और ना ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम बनना है। हम लोग बस विपक्ष को एकजुट कर आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
"लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रहे भाजपा के लोग"
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोग देश को बर्बादी की तरफ लेकर जा रहे हैं। यह लोग संविधान को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग वैसे लोगों को इस देश से बाहर निकालने आए हैं जो लोग देश के इतिहास को बदलने की कोशिश में जुटे हुए हैं और लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रहे हैं। अब उन लोगों के साथ हम लोगों को लड़ाई लड़ना है। इसी की तैयारी को लेकर पटना में 23 जून को बैठक होनी है।
"वाशिंग मशीन का काम कर रही है बीजेपी"
राजद नेता भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर आप कितना भी पाप करके बीजेपी में चल जाओ तो आप राजा हरिश्चंद्र हो जाते हो। अगर आप उनके खिलाफ बोलते हो या आप उनके साथ नहीं जाते हैं तो क्या होता है वह आज सबको पता है। लेकिन हम लोग शुरू से ही इनके खिलाफ लड़े हैं हमारे पिता लालू जी भी इनके खिलाफ लड़े हैं। न उन्होंने घुटना टेका है ना हम घुटना टेकेंगे। आजकल तो बीजेपी वाशिंग मशीन का काम कर रही है। कितना भी पाप कर आप बीजेपी के पास जाओ आपका सारा पाप धुल जाता है। लेकिन, इस बार उनको विपक्षी एकता देश और गद्दी से हटा कर रहेगी।