Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Dec, 2024 12:55 PM
बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में तेंदुआ के आक्रमण से ग्रामीण भयभीत होकर रह रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात को तेंदुआ ने गोविंद चक घेघटा गांव में एक नीलगाय, एक गाय का बछड़ा और सात बकरियों को लहूलुहान कर मार...
छपरा: बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में तेंदुआ के आक्रमण से ग्रामीण भयभीत होकर रह रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात को तेंदुआ ने गोविंद चक घेघटा गांव में एक नीलगाय, एक गाय का बछड़ा और सात बकरियों को लहूलुहान कर मार डाला। मारे गए पशुओं में से पांच बकरियों के सिर उनके धड़ से अलग पाए गये, जबकि कुछ का सिर गायब था।घटना के बाद से ग्रामीणों ने अपने स्तर से तेंदुए की तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि घटना स्थल पर मिले पंजों के निशान और खून के धब्बों से तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हो रही है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर सोनपुर के अनुमंडल अधिकारी आशीष कुमार एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अब तक तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला है। एसडीओ ने बताया कि ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है