Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Nov, 2024 04:31 PM
बिहार में सारण जिले की नगर थाना की पुलिस ने एटीएम क्लोन कर रुपए निकालने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि गश्ती के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर राजेंद्र सरोवर के समीप पुलिस ने...
छपरा: बिहार में सारण जिले की नगर थाना की पुलिस ने एटीएम क्लोन कर रुपए निकालने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि गश्ती के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर राजेंद्र सरोवर के समीप पुलिस ने पहुंचकर छापेमारी कर चार लोगों को हिरासत में लिया।
एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ा लेते थे पैसे
डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के मोबाइल से एटीएम क्लोनिंग कर पैसे की निकासी एवं एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करने का वीडियो तथा फोटो प्राप्त हुआ है। इनके द्वारा एटीएम से गलत तरीके से पैसे निकासी की बात स्वीकारी गई एवं बताया गया कि इन लोगों का एक गिरोह है, जिन्होंने एटीएम से विभिन्न तरीके से रूपये निकालने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है और एटीएम के आसपास रहते हैं तथा भोले-भाले लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे की निकासी कर लेते हैं और पैसा आपस में बांट लेते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2)/318(4) 338/336(3)/340(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर नगर थाना क्षेत्र के कचहरी स्टेशन रोड निवासी राजीव कुमार,मौना चौक निवासी अभिषेक कुमार, मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी रवि कुमार एवं अनुपम शुक्ला को जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि चारों गिरफ्तार अपराधियों के विरूद्ध सारण जिले में कई मामले पूर्व में भी दर्ज कराए गए हैं।