Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Dec, 2024 05:57 PM
बिहार के सीवान जिले से मद्यनिषेध विभाग ने 781.68 लीटर अवैध शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सीवान सदर की टीम ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 781.68 लीटर अवैध देशी और विदेशी...
सीवान: बिहार के सीवान जिले से मद्यनिषेध विभाग ने 781.68 लीटर अवैध शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सीवान सदर की टीम ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 781.68 लीटर अवैध देशी और विदेशी शराब जप्त की है। सूत्रों ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान शराब की तस्करी में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
उत्तर प्रदेश से सीवान लाई जा रही थी शराब
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह अवैध शराब उत्तर प्रदेश से सीवान लाई जा रही थी। वाहन को जप्त कर के उसके स्वामी और इस तस्करी में शामिल अन्य कारोबारियों की पहचान कर जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है।