Edited By Ramanjot, Updated: 11 Mar, 2025 02:55 PM

इन केन्द्रों का उद्घाटन करते हुए समस्तीपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश समीर कुमार ने कहा कि ई-सेवा केन्द्र के माध्यम से अब वादकारी एवं अधिवक्ता अपनी वाद की स्थिति एवं सुनवाई की तारीख समेत मुकदमों की अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते...
E-Service Center: पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) के निर्देश पर समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय (Samastipur Civil Court) परिसर में ई-कोर्ट प्रोजेक्ट फेज-03 के तहत मंगलवार से वादकारियों एवं अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए तीन नि:शुल्क ई-सेवा केंद्र (E-Service Center) की शुरुआत की गई।
इन केन्द्रों का उद्घाटन करते हुए समस्तीपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश समीर कुमार ने कहा कि ई-सेवा केन्द्र के माध्यम से अब वादकारी एवं अधिवक्ता अपनी वाद की स्थिति एवं सुनवाई की तारीख समेत मुकदमों की अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र के माध्यम से न्यायर्थियों एवं अधिवक्ताओं को ई-मेल, वाट्सएप या अन्य माध्यम से न्यायिक आदेशों की सॉफ्ट प्रतियां भी उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर जिला कंप्यूटर कमिटी के अध्यक्ष सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) पवन कुमार झा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चन्द्रभूषण भारती, ई-सेवा केन्द्र के सिस्टम अधिकारी वाजिद अली एवं निलेश कुमार सिंह, समस्तीपुर जिला वकील संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विश्वनाथ राय और संघ के सेक्रेट्री अरूण कुमार सिन्हा उर्फ पप्पू जी सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।