"बिहार और बिहारी मेरी प्राथमिकता", चिराग पासवान ने कहा- केंद्र की राजनीति में खुद को लंबे समय तक नहीं देखता

Edited By Harman, Updated: 26 Apr, 2025 08:43 AM

bihar and biharis are my priority  said chirag paswan

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, ‘‘ लोगों को डबल इंजन सरकार के काम करने के तरीके पर भरोसा है और चुनाव नतीजों के बाद बिहार में ‘‘ऐतिहासिक जीत'' के साथ राजग की सरकार बनेगी।'' कहा, ‘‘ मैं ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' की...

Chirag Paswan News: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा कि आगामी चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ‘‘ऐतिहासिक जीत'' हासिल कर बिहार की सत्ता में फिर से आएगा। पासवान ने कहा कि वह बिहार के लोगों के लिए बेहतर रोजगार के अवसर, बेहतर बुनियादी ढांचा, बेहतर शिक्षा सुविधाएं बनाने की सोच के साथ राजनीति में आए हैं ताकि जो लोग (बेहतर अवसरों की तलाश में) पहले राज्य छोड़ गए थे वे वापस लौट आएं। 

"बिहार में ‘‘ऐतिहासिक जीत'' के साथ NDA की सरकार बनेगी"

चिराग पासवान ने कहा, ‘‘ लोगों को डबल इंजन सरकार के काम करने के तरीके पर भरोसा है और चुनाव नतीजों के बाद बिहार में ‘‘ऐतिहासिक जीत'' के साथ राजग की सरकार बनेगी।'' कहा, ‘‘ मैं ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' की सोच के साथ आगे बढ़ रहा हूं। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार और बिहारी मेरी प्राथमिकता रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ निश्चित रूप से मैं खुद को लंबे समय तक केंद्रीय राजनीति में नहीं देखता। जल्द ही मैं बिहार जाना चाहता हूं और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' बनाना चाहता हूं।''

"मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं है... बल्कि"

एक सवाल के जवाब में पासवान ने कहा, ‘‘देखिए बिहार में फिलहाल मुख्यमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है और जब मैं बिहार वापस जाने की बात करता हूं तो यह सिर्फ मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं है... बल्कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट (सोच) के लिए है।'' दरअसल चिराग पासवान हाल में कहा था कि ‘‘बिहार उन्हें बुला रहा है'' जिससे इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य के सियासी हलकों में एक नयी बहस छिड़ गई थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा था, ‘‘ मुझे लगता है कि बिहार मुझे बुला रहा है। मेरे दिवंगत पिता (रामविलास पासवान) केंद्र की राजनीति में रुचि रखते थे लेकिन मेरी रुचि राज्य की राजनीति में है।'' 

पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

इस बीच, पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पासवान ने कहा कि यह आतंकवादियों द्वारा किया गया कायराना कृत्य है जिससे पूरा देश गुस्से में है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे लोगों के खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा। आतंकवादियों और उनके समर्थकों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें उनकी ही भाषा में कड़ा जवाब दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!