DMCH के नए सर्जिकल भवन में इलाज शुरू, उत्तर बिहार के मरीजों को मिलेगी बड़ी सुविधा

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Feb, 2025 08:16 PM

treatment started in the new surgical building of dmch

बिहार के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक, दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) में नए सर्जिकल भवन में इलाज की सुविधा शुरू हो गई है। इस नए भवन के शुरू होने से दरभंगा, मधुबनी, सीमांचल और नेपाल से आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।

दरभंगा: बिहार के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक, दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) में नए सर्जिकल भवन में इलाज की सुविधा शुरू हो गई है। इस नए भवन के शुरू होने से दरभंगा, मधुबनी, सीमांचल और नेपाल से आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। यह भवन 500 बेड का अत्याधुनिक सर्जिकल सेंटर है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 27 नवंबर 2023 को किया था। इसके निर्माण में बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMSICL) ने 500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

अब एक ही जगह पर मिलेगा इलाज और जांच

नए भवन में इमरजेंसी, आउटडोर और सर्जरी विभाग की सुविधाएं आधुनिक संसाधनों से लैस हैं। यहाँ मरीजों को पैथोलॉजिकल जांच, एक्स-रे, जनरल ऑपरेशन थिएटर जैसी सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी और उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बिना किसी औपचारिक उद्घाटन समारोह के इस भवन में इलाज शुरू करा दिया।

पुरानी जगह की समस्या से मिलेगी राहत

पुराने इमरजेंसी वार्ड में जगह की कमी के कारण मरीजों और डॉक्टरों को परेशानी होती थी। लेकिन अब नए भवन में अधिक स्पेस और आधुनिक सुविधाएं होने से इस समस्या का समाधान हो गया है। डॉ. दामोदर सिंह ने बताया, "पुराने इमरजेंसी वार्ड में जगह की भारी कमी थी, जिससे इलाज में परेशानी होती थी, लेकिन नए भवन में यह समस्या दूर हो गई है।"

स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार

नए सर्जिकल भवन के शुरू होने से डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल कर्मियों को भी राहत मिली है। उन्हें अब बेहतर माहौल में मरीजों का इलाज करने का अवसर मिलेगा। सरकार के इस कदम से उत्तर बिहार की स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा और यह अस्पताल प्रदेश का प्रमुख चिकित्सा केंद्र बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा। DMCH के इस नए भवन से न केवल दरभंगा बल्कि पूरे बिहार के मरीजों को फायदा मिलेगा। अब उन्हें इलाज के लिए दूसरे शहरों में नहीं भटकना पड़ेगा, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!