Edited By Nitika, Updated: 28 Jul, 2023 04:41 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक झंडे को लेकर काफी विवाद हो गया है। दरअसल, सड़क किनारे लगे झंडे में अशोकचक्र की जगह चांद तारा लगाया गया। वहीं इस झंडे के फहराने का वीडियो वायरल हुआ है।
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में एक झंडे को लेकर काफी विवाद हो गया है। दरअसल, सड़क किनारे लगे झंडे में अशोकचक्र की जगह चांद तारा लगाया गया। वहीं इस झंडे के फहराने का वीडियो वायरल हुआ है।
जानकारी के अनुसार, घटना बरियार ओपी क्षेत्र के खालीकनगर गौरिहार पंचायत के गंज गौरिहार गांव के वार्ड 4 निवासी बदरुल हसन के घर के पासक है, जहां सड़क किनारे लगे झंडे में अशोकचक्र की जगह चांद तारा लगाया गया। इस झंडे के फहराने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद बरियारपुर ओपी प्रशासन अलर्ट हो गई।
वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पूरा पुलिस महकमा हरकत में आया। पहले वीडियो और फोटो की सत्यता की जांच की गई, जिसमें इसे सही पाया गया। बता दें कि इस संबंध में बरियारपुर ओपी प्रभारी चांदनी कुमारी सांवरिया का कहना है कि विकृत झंडा लगाए जाने का मामला आया है। इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।