Edited By Ramanjot, Updated: 16 Dec, 2024 03:51 PM
#roadaccident #madhepura #singheswar
मधेपुरा में रफ्तार के कहर ने कोहराम मचा डाला है। बेलगाम कार ने छह लोगों को रौंद दिया है। मौका ए वारदात पर महिला और एक किशोरी की मौत हो गई है जबकि अन्य लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। स़ड़क हादसे...
मधेपुरा: मधेपुरा में रफ्तार के कहर ने कोहराम मचा डाला है। बेलगाम कार ने छह लोगों को रौंद दिया है। मौका ए वारदात पर महिला और एक किशोरी की मौत हो गई है जबकि अन्य लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। स़ड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कार ड्राइवर पर अपना गुस्सा उतारा है। वहीं अफरा तफरी के बीच आरोपी ड्राइवर अस्पताल से चकमा देकर फरार हो गया। दरअसल सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पिपरा-सिंहेश्वर हाईवे पर कमरगामा के पास बेलगाम कार ने एक ही परिवार के छह लोगों को रौंद दिया......