Edited By Ramanjot, Updated: 06 Dec, 2024 05:19 PM
नीतीश कुमार की यात्रा में 225 करोड़ रुपए खर्च होने पर विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई सेंस नहीं है। महिला पर सरकार पैसा खर्च कर रही है तो इन लोगों को दर्द हो रहा है। चरवाहा विद्यालय में खर्च करते थे तो इन लोगों को...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे राज्य में 'महिला संवाद यात्रा' पर निकलेंगे। उनकी इस यात्रा पर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है। वहीं अब विपक्ष के सवालों पर मंत्री अशोक चौधरी ने करारा पलटवार किया है।
नीतीश कुमार की यात्रा में 225 करोड़ रुपए खर्च होने पर विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई सेंस नहीं है। महिला पर सरकार पैसा खर्च कर रही है तो इन लोगों को दर्द हो रहा है। चरवाहा विद्यालय में खर्च करते थे तो इन लोगों को प्रसन्नता हो रही थी। यही तो फर्क है विचारधारा की। हम महिलाओं के बीच जा रहे हैं, उनको सशक्त करने के लिए संवाद करने, तो इनको दर्द हो रहा है।
वहीं पटना बीपीएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज एवं तेजस्वी यादव के द्वारा नॉर्मलाइजेशन को लेकर नीतीश कुमार को पत्र लिखने पर मंत्री ने कहा हर कोई अपने तरीके से मांग करता है लेकिन सबको कंपटीशन से आना पड़ेगा। हर कोई मांग करता है लेकिन सरकार यह देखी है कि जनता के हित में क्या फैसला होगा।