Edited By Harman, Updated: 12 Oct, 2024 04:05 PM
बिहार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' निकालने जा रहे हैं। जिसका मकसद हिंदुओं को एकजुट करने का है।
पटना: बिहार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' निकालने जा रहे हैं। जिसका मकसद हिंदुओं को एकजुट करने का है।
बिहार के 5 जिलों में निकलेगी यात्रा
'हिन्दू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत भागलपुर से होगी। यात्रा 18 अक्टूबर को भागलपुर बूढ़ानाथ मंदिर से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नेतृत्व में शंखनाद एवं पूजा हवन कर प्रारंभ होगी। यात्रा में 10,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। भागलपुर से शुरू होकर यात्रा पहले कटिहार, फिर पूर्णिया, अररिया और फिर किशनगंज में जाकर खत्म होगी।
बता दें कि बांग्लादेश में हिन्दू बहन-बेटियों पर हुए अत्याचार के विरोध और कट्टरपंथियों के जरिए भविष्य में भारत में भी ऐसी गतिविधियों की आशंका को देखते हुए हिन्दू समाज को संगठित करने के उद्देश्य से यात्रा निकाली जा रही है।