Edited By Ramanjot, Updated: 21 Nov, 2023 06:12 PM
मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने मंगलवार को समस्तीपुर स्टेशन से रवाना होने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का स्वयं अधिकारियों की टीम के साथ जायजा लेने के दौरान पत्रकारों को बताया कि छठ के बाद वापसी में भारी भीड़ को देखते हुए मंडल से 68 स्पेशल ट्रेनें...
समस्तीपुर: बिहार में छठ मनाकर वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने अनोखी पहल करते हुए पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) के समस्तीपुर समेत मंडल के पांच स्टेशनों पर यात्रियों के बीच नि:शुल्क नाश्ता और पानी का वितरण किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने मंगलवार को समस्तीपुर स्टेशन से रवाना होने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का स्वयं अधिकारियों की टीम के साथ जायजा लेने के दौरान पत्रकारों को बताया कि छठ के बाद वापसी में भारी भीड़ को देखते हुए मंडल से 68 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसको लेकर मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, बापूधाम मोतिहारी एवं सहरसा समेत पांच स्टेशनों पर सुरक्षा एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
विनय श्रीवास्तव ने बताया कि रेल मंत्रालय के निर्देश पर इस बार स्टेशनों पर मेडिकल टीम एवं सुरक्षा के साथ-साथ नोडल अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस अवसर पर डीआरएम ने ट्रेन मे सफर कर रहे यात्रियों के बीच मुफ्त नाश्ता और पानी की बोतलों का वितरण किया।