यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण समस्तीपुर मंडल से चलने वाली 4 ट्रेनें रद्द, देखें List

Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Dec, 2024 01:40 PM

4 trains running from samastipur division canceled

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण समस्तीपुर रेल मंडल क्षेत्र से चलने वाली विभिन्न ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है, जबकि कई ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया गया है।  रेलवे के आधिकारिक...

समस्तीपुर: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण समस्तीपुर रेल मंडल क्षेत्र से चलने वाली विभिन्न ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है, जबकि कई ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया गया है।  रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल क्षेत्र से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर से 05 जनवरी 2025 तक, गाड़ी सं. 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर से 07 जनवरी तक, गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल 20 दिसंबर से 03 जनवरी तक और गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन आगामी 23 दिसंबर से 06 जनवरी.2025 तक रद्द रहेगा।

कई ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव
सूत्रों ने बताया कि इस कार्य के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन बाराबंकी-गोंडा भाया गोरखपुर के रास्ते किया जाएगा, जिसमें 18.12.24 से 06.01.25 तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या- 14650 अमृतसर- जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस ट्रेन, 19.12.24 से 06.01.25 तक अजमेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या- 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन, दिनांक- 29.12.24 से 05.01.25 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या- 19054 मुजफ्फरपुर-सुरत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। इसके साथ ही दिनांक 19, 23, 26 एवं 30 दिसंबर को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या-- 15557 दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और दिनांक 20, 24, 27 एवं 31 दिसंबर को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15558 आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!