नालंदा विश्वविद्यालय में 'Vaishali Festival of Democracy' का आयोजन, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हुए शामिल

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Sep, 2023 02:28 PM

vaishali festival of democracy organized in nalanda university

इस दो दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से भारत में लोकतंत्र के प्रादुर्भाव और इसकी कार्यशैली को विस्तृत रूप से समझाया जाएगा। इस कार्यक्रम में एक पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। इसके अलावा लोकतंत्र की जननी विषय पर एक सेमिनार का आयोजन होगा। कार्यक्रम में...

नालंदा: नालंदा विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वैशाली फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी का आयोजन आज से शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आरलेंकर नालंदा यूनिवर्सिटी पहुंच चुके हैं। वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय स्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी सहित कई देशों के राजदूत भी इसमें शामिल होंगे।

PunjabKesari

इस दो दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से भारत में लोकतंत्र के प्रादुर्भाव और इसकी कार्यशैली को विस्तृत रूप से समझाया जाएगा। इस कार्यक्रम में एक पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। इसके अलावा लोकतंत्र की जननी विषय पर एक सेमिनार का आयोजन होगा। कार्यक्रम में नेपाल, श्रीलंका, चिली, मिश्र, अर्जेंटीना समेत 9 देशों के 19 प्रतिनिधि, कई देशों के राजदूत और उच्चायुक्त भी शामिल होंगे। इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा नालंदा विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। 

PunjabKesari

वहीं आइसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि 15 सितंबर को नेशनल डेमोक्रेसी दिवस है। भारत जनतांत्रिक परंपराओं की जन्मस्थली और गंगोत्री है। इसी को लेकर यह आयोजन किया गया है। लोकतंत्र की जन्मस्थली वैशाली को लेकर वैश्विक स्तर पर चर्चा और परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!