Edited By Harman, Updated: 12 Feb, 2025 08:42 AM

जिले में एकबार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने दरोगा रोशन सिंह को लगभग 75 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मुजफ्फरपुर में दारोगा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मुजफ्फरपुर(संतोष तिवारी): जिले में एकबार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम (Bihar vigilance Team) ने दरोगा रोशन सिंह को लगभग 75 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मुजफ्फरपुर में दारोगा (Sub Inspector Arrested) की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
75 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरफ्तारी जिले के करजा थाना क्षेत्र के मरवन उच्च विद्यालय के समीप हुई। बताया जा रहा है दरोगा रोशन सिंह वर्तमान में सरैया थाना में पदस्थापित है। मामले के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अवधेश सिन्हा नामक व्यक्ति ने घूस मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी, शिकायत में कहा गया था कि सब-इंस्पेक्टर रोशन सिंह ने किसी मामले को निपटाने के एवज में 75,000 रुपये की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही दारोगा रिश्वत की रकम ले रहा था, उसे मौके पर ही धर-दबोचा।
विजिलेंस टीम ने सब-इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस बात की भी जांच हो रही है कि आरोपी दारोगा के खिलाफ पहले से कोई भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें दर्ज हैं या नहीं।