"कृषि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़", बोले केंद्रीय कृषि मंत्री - खेती को लाभकारी बनाने के लिए मोदी सरकार कृतसंकल्प

Edited By Harman, Updated: 02 Aug, 2025 02:13 PM

modi government is determined to make farming profitable  shivraj singh chouhan

केंद्रीय कृषि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेती को लाभकारी बनाने के संकल्प को दोहराते हुये पीएम-किसान योजना के तहत अब तक 3,77,000 करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खातों...

पटना: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज यानी दो अगस्त को राजधानी पटना के बापू सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेती को लाभकारी बनाने के संकल्प को दोहराते हुये पीएम-किसान योजना के तहत अब तक 3,77,000 करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खातों में सीधे हस्तांतरित की जा चुकी है।        

"20,000 करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खातों में की गई जमा"

शिवराज चौहान ने पटना में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना कि 20वीं किश्त जारी करते हुए आज कहा कि इस अवसर पर 20,000 करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खातों में जमा की गई, जिससे देशभर के लाखों किसान परिवारों को वित्तीय सहायता मिली है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने किसानों, विशेष रूप से बड़ी संख्या में उपस्थित बहनों का अभिनंदन किया और उनकी मेहनत व योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि कृषि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, किसान इसकी आत्मा हैं और उनकी सेवा करना उनका परम धर्म है। शिवराज चौहान ने प्रति हेक्टेयर कृषि उत्पादकता बढ़ाने, विशेष रूप से कम उत्पादकता वाले क्षेत्रों में, प्रधानमंत्री धन धान्य योजना जैसे प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने बिहार में मखाना उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान और कृषि विज्ञान को खेतों से जोड़ने की निरंतर कोशिशों को रेखांकित किया।        

"किसानों का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता"

केन्द्रीय मंत्री ने किसानों को उचित मात्रा में खाद और कीटनाशकों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया, साथ ही फसल खराब होने की स्थिति में क्षतिपूर्ति के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कि किसानों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।        

"अब 1 रुपये देने पर पूरा का पूरा 1 रुपये किसान के पास पहुंचता"

शिवराज चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए किए गए कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि आज डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि सरकारी सहायता राशि सीधे किसानों के खाते में पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘‘पहले हर 1 रुपये देने पर किसानों को उसमे से कुछ पैसा ही मिलता था, लेकिन अब 1 रुपये देने पर पूरा का पूरा 1 रुपये किसान के पास पहुंचता है।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!