Edited By Ramanjot, Updated: 20 Apr, 2025 07:44 AM

बिहार में पिछले करीब दस दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ था। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश ने लोगों को तेज गर्मी से राहत दी थी। लेकिन अब मौसम ने करवट ले ली है।
Weather Update Bihar: बिहार में पिछले करीब दस दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ था। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश ने लोगों को तेज गर्मी से राहत दी थी। लेकिन अब मौसम ने करवट ले ली है। शनिवार को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में आसमान साफ रहा और मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहा। आज यानी रविवार, 20 अप्रैल को भी मौसम का रुख लगभग वैसा ही रहने वाला है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी: तापमान में आएगा उछाल
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बिहार में अब तापमान में तेज़ी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि अगले चार दिनों के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि संभव है। इस समय राज्य का अधिकतम तापमान (Heatwave Alert Bihar) लगभग 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जो अब और चढ़ सकता है।
मौसमी सिस्टम की स्थिति क्या कहती है?
आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अब कोई भी सक्रिय वर्षा कारक प्रणाली (Active Rain System) बिहार में मौजूद नहीं है। पहले जो चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) दक्षिणी उत्तर प्रदेश में सक्रिय था, वह अब झारखंड के उत्तर-पश्चिमी हिस्से की ओर बढ़ गया है। इसके अलावा उत्तर बांग्लादेश के आसपास एक अन्य चक्रवातीय सिस्टम बना हुआ है, लेकिन इसका प्रभाव भी बिहार पर कम हो गया है।
आज कहां हो सकती है हल्की बारिश?
रविवार को केवल सीमांचल क्षेत्र के कुछ जिलों — सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया — में कहीं-कहीं हल्की बारिश (Rain Forecast Bihar) के आसार हैं। इन इलाकों में गरज-चमक, वज्रपात और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बाकी जिलों में मौसम पूरी तरह साफ और शुष्क रहेगा। दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं।
हीटवेव का अलर्ट – इन जिलों में बढ़ेगी मुश्किल
बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, 22 से 23 अप्रैल के दौरान राज्य के दक्षिणी जिलों में लू (Heatwave) की स्थिति बन सकती है। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, वे हैं:
बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, पटना, गया, बक्सर, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद और अरवल।
इन जिलों में अधिकतम तापमान (Heatwave Warning Bihar) में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि की संभावना है। गर्म हवाओं और तेज धूप से आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है।