Edited By Ramanjot, Updated: 15 Jul, 2025 11:59 AM

दरअसल, घटना बीते सात जुलाई की है, जब मोहम्मद मुमताज नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। पुलिस तब से इस हत्याकांड की जांच में जुटी हुई थी। वहीं पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मोहम्मद मुमताज की पत्नी सबा परवीन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पत्नी ने...
Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक पत्नी की काली करतूत सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग के शक में पत्नी ने अपने पति को बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि पति का दूसरी महिला से अफेयर चल रहा था. जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है।
पत्नी ने पुलिस पूछताछ में कुबूल किया जुर्म
दरअसल, घटना बीते सात जुलाई की है, जब मोहम्मद मुमताज नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। पुलिस तब से इस हत्याकांड की जांच में जुटी हुई थी। वहीं पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मोहम्मद मुमताज की पत्नी सबा परवीन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पत्नी ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। उसने बताया कि उसने पहले पति को बेहोश करने के लिए उस पर हथौड़े से हमला किया। इसके बाद धारदार चाकू से वार पति की हत्या कर दी।
दूसरी महिला से प्रेम-प्रसंग का शक
दरअसल, बच्चों से पूछताछ के आधार पर पुलिस को मृतक की पत्नी पर शक हुआ था। आरोपी पत्नी ने बताया कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने घर के पीछे के जंगल से घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, मोबाइल और अन्य सामान बरामद कर लिया है।