Edited By Khushi, Updated: 11 Apr, 2025 03:18 PM

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 3 लड़कियों पर आरोप है कि वह गंदी बात कर लोगों को ब्लैकमेल करती हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 3 लड़कियों पर आरोप है कि वह गंदी बात कर लोगों को ब्लैकमेल करती हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला जिले के बैंकमोड़ के श्रीराम प्लाजा के सामने स्थित राजेन्द्र मार्केट का है। बताया जा रह है कि यहां एक मकान में पुलिस ने छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने यहां 3 लड़कियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 14 स्मार्ट फोन और 18 सिम कार्ड बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक ये सभी साइबर अपराध कर रहे थे। सभी आरोपी अलग-अलग आनलाईन प्लेटफार्म पर विज्ञापन डाल कर संपर्क में आए ग्राहकों को मेंम्बरशीप, सेंक्स चैट, लाईव न्युड/सैक्स विडियो डालने और सेक्स करने के नाम पर पैसों का ठगी करते थे। साथ ही ग्राहकों का वीडियो बनाकर भयादोहन करते थे।