रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में धूं-धूंकर जली आठ बसें, जांच जारी

Edited By Diksha kanojia, Updated: 30 Jun, 2023 12:12 PM

8 buses burnt to ashes at khadgarha bus stand in ranchi

अगलगी के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। बस स्टैंड में मौजूद लोगों ने बसों में लगी आग को बुझाने की हर संभव कोशिश की। इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को भी दी गयी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़यिां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

रांचीः झारखंड में रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में गुरुवार को नौ बसों में आग लग गयी जिसमें से आठ बसें धूं-धूंकर जल गयीं जबकि एक बस क्षतिग्रस्त हुई है। आग की लपटें काफी तेज थीं। पहले स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसके बाद सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गयी।

अगलगी के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। बस स्टैंड में मौजूद लोगों ने बसों में लगी आग को बुझाने की हर संभव कोशिश की। इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को भी दी गयी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़यिां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल था। सबसे पहले खादगढ़ा बस स्टैंड में गुरुवार की दोपहर पाकिर्ंग में खड़ी एक बस में आग लग गई। धुंआ व आग की लपटे देख दूसरे बसों के कर्मी उस ओर दौड़ें। उस पर लगी आग पर काबू पाया जाता इसे पहले ही आग दूसरी बस में लग गई। देखते ही देखते आग ने एक के बाद एक पांच बसों में लग गई।

इसमें से चार बसें पूरी तरह जल गई। जबकि एक बस आंशिक रूप से ही जली उसमें लगी आग को समय रहते फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया गया। लोग राहत की सांस लेते इसी दौरान खादगढ़ा बस स्टैंड में ही पार्किंग में खड़ी छठी बस में भी करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई। देखते ही देखते तीन अन्य बसों में भी आग लग गई। आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन तब तक बसें जलकर खाक हो गई थी। जो बसें जली उनमें निशांत ट्रेवल्स, मां भवानी ट्रेवल्स, एलडी मोटर्स और राधेयाम आदि बसें शामिल है। खादगढ़ा ओपी प्रभारी ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज ने आज बताया कि नौ बस में आग लगी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है। अगलगी में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!