Hazaribagh News: हजारीबाग में ढाबे पर तोड़फोड़ और मारपीट...विवाद के बाद पुलिस पर किया हमला, 5 उपद्रवी गिरफ्तार

Edited By Khushi, Updated: 30 Oct, 2025 12:35 PM

a dhaba in hazaribagh was vandalized and assaulted and police were attacked fol

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र में पुलिस बल पर हमला करने और सरकारी रायफल क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र में पुलिस बल पर हमला करने और सरकारी रायफल क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।

5 व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना ग्राम गुंजरा मोड़ स्थित सचिन ढाबा के पास घटी, जहां उपद्रवियों ने ढाबा मालिक के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बरकट्ठा के नेतृत्व में गश्ती दल मौके पर पहुंचा। पुलिस द्वारा स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास किया गया, लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस बल पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस अवर निरीक्षक चंदा उरांव सहित तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमले के दौरान उपद्रवियों ने आरक्षी भुवनेश्वर महतो की इंसास रायफल छीनने का प्रयास भी किया। छीनने के क्रम में रायफल का मैगजीन टूटकर गिर गया और गोलियां जमीन पर बिखर गईं। भीड़ के अनियंत्रित होने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए 5 व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में अजीत कुमार यादव, पिता सीताराम यादव, शिव कुमार यादव, पिता इन्द्रदेव यादव, पवन कुमार यादव, पिता रामछतरू यादव, मुकेश कुमार शर्मा, पिता अर्जुन ठाकुर, मुन्ना कुमार यादव, पिता महादेव यादव - ग्राम चतरो, थाना बरही, जिला हजारीबाग के रहने वाले है। अपराधियों के पास से बोलेरो गाड़ी संख्या जेएच 02एवी-3055, स्विफ्ट कार संख्या जे एच02बीएन-4664, इलेक्ट्रिक स्कूटी संख्या जेएच 02 बीवी-8356 बरामद हुई है। घटना के संबंध में बरकट्ठा थाना कांड संख्या 149/2025 दर्ज किया गया है। इसमें उपद्रव मचाने, नाजायज मजमा लगाकर मारपीट करने, पुलिस कार्य में बाधा उत्पन्न करने, सरकारी रायफल क्षतिग्रस्त करने एवं विधि-व्यवस्था भंग करने से संबंधित धाराएं अंकित की गई हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना में शामिल अन्य 5 नामजद और अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने घटना में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कारर्वाई का निर्देश दिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!