Edited By Khushi, Updated: 30 Oct, 2025 05:01 PM

Palamu News: झारखंड के पलामू में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात चोरों ने एक दुकान से करीब 50 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चुरा लिए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Palamu News: झारखंड के पलामू में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात चोरों ने एक दुकान से करीब 50 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चुरा लिए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल
मामला जिले के पांडू प्रखंड मुख्यालय स्थित व्यस्त बाजार का है। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार रात को चोरों ने दुकान का शटर काटा और दुकान में घुस गए। फिर उन्होंने दुकान के भीतर बने लॉकर को गैस कटर से काटकर सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। वहीं, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने बाजार में रात्रि प्रहरी (चौकीदार) नियुक्त करने और पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि पांडू थाना बाजार से काफी दूरी पर स्थित होने के कारण क्षेत्र असुरक्षित बना हुआ है। व्यापारियों ने यह भी मांग की है कि पुलिस अंचल निरीक्षक का कार्यालय रेहला से हटाकर पांडू बाजार के पास स्थानांतरित किया जाए।