Edited By Khushi, Updated: 09 May, 2025 06:40 PM

Jharkhand News: झारखंड में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। भारत-पाक तनाव को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के...
Jharkhand News: झारखंड में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। भारत-पाक तनाव को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष एडवाइजरी जल्द ही जारी की जाएगी। राज्य के सभी सिविल सर्जनों और डॉक्टरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हर जिले के अस्पतालों को तैयार रहने का सख्त निर्देश जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आर्मी कैंप क्षेत्र में विशेष तैयारी की गई है और वहां के अस्पतालों को अतिरिक्त बजट आवंटित किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की आपात चिकित्सा व्यवस्था में कोई बाधा न आए।
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि सभी चिकित्सकों को अपने कार्यस्थलों पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है। अगर जरूरत पड़ी, तो झारखंड के डॉक्टर बॉर्डर इलाके में जाकर फ्रंटलाइन पर सेवाएं देने को तैयार हैं। मंत्री ने कहा कि मैं खुद उन डॉक्टरों का नेतृत्व करूंगा और उन्हें इमरजेंसी क्षेत्र में लेकर जाऊंगा। हम किसी भी परिस्थिति से पीछे नहीं हटेंगे।