Edited By Harman, Updated: 31 Dec, 2025 09:16 AM

Ranchi News: झारखंड पुलिस की कमान अब औपचारिक रूप से 1994 बैच की वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्र के हाथों में सौंप दी गई है। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर उन्हें महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक के पद पर नियमित रूप से नियुक्त कर दिया है। इसके...
Ranchi News: झारखंड पुलिस की कमान अब औपचारिक रूप से 1994 बैच की वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्र के हाथों में सौंप दी गई है। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर उन्हें महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक के पद पर नियमित रूप से नियुक्त कर दिया है। इसके साथ ही झारखंड को पूर्णकालिक महिला डीजीपी मिल गई हैं।
अब तक प्रभारी डीजीपी के रूप में कार्यरत तदाशा मिश्र को राज्यपाल के आदेश के बाद यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति डीजीपी चयन एवं नियुक्ति नियमावली-2025 के तहत की गई है। 29 दिसंबर 2025 को नियमावली में किए गए संशोधन के आलोक में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की। उनके नियुक्त होने से झारखंड पुलिस को पहली बार नियमित महिला डीजीपी मिली है।
सरकार के अवर सचिव अजीत कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि तदाशा मिश्र को पूर्णकालिक डीजीपी के रूप में पदस्थापित किया गया है। इससे पहले वे प्रभारी डीजीपी के तौर पर राज्य की पुलिस व्यवस्था की कमान संभाल रही थीं और इस दौरान उनके कार्यों की सराहना भी हुई।