Edited By Harman, Updated: 29 Nov, 2024 12:15 PM
झारखंड में सीएम पद की शपथ लेने के बाद पदभार संभालते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कड़े फैसले लिए है। चुनाव के समय शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग द्वारा जिन अधिकारियों को हटाया गया था उन्हें वापिस से वहीं पदभार दे दिया गया है। दरअसल, झारखंड सरकार ने...
रांची: झारखंड में सीएम पद की शपथ लेने के बाद पदभार संभालते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कड़े फैसले लिए है। चुनाव के समय शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग द्वारा जिन अधिकारियों को हटाया गया था उन्हें वापिस से वहीं पदभार दे दिया गया है। दरअसल, झारखंड सरकार ने आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को एक बार फिर से प्रभारी डीजीपी बनाया है। वहीं दूसरी तरफ झारखंड डीजीपी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार का तबादला कर दिया गया है।
गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, अजय कुमार को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी के पद पर पदस्थापित किया गया है। वहीं अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी बनाया गया है। इसके अलावा अंबर लकड़ा को जैप तीन कमांडेंट के पद पर पदस्थापित किया गया है। उन्हें रेल एसपी धनबाद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं अविनाश कुमार को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है।