Edited By Khushi, Updated: 30 Oct, 2024 12:20 PM
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 743 उम्मीदवारों के नामांकन जांच के दौरान स्वीकार कर लिए गए हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने बीते मंगलवार को यह जानकारी दी।
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 743 उम्मीदवारों के नामांकन जांच के दौरान स्वीकार कर लिए गए हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने बीते मंगलवार को यह जानकारी दी।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान 62 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए। दरअसल, राज्य में 13 नवंबर को पहले चरण के तहत 43 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे। इन 43 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 805 प्रत्याशियों ने 18 से 25 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए थे। सोमवार को इन नामांकन पत्रों की जांच की गयी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के बाद अब 743 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। उम्मीदवार बुधवार तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।
अधिकारी ने बताया कि बरकागांव, जमशेदपुर पश्चिम और हटिया विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 28-28 उम्मीदवार हैं तथा खरसावां में सबसे कम 10 प्रत्याशी हैं। वर्ष 2019 में 43 सीट पर 633 प्रत्याशी मैदान में थे। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 38 सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो चुकी है। दूसरे चरण के लिए सोमवार तक 347 उम्मीदवारों ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल किए।