Edited By Khushi, Updated: 27 Oct, 2023 05:39 PM

झारखंड के रांची जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
रांची: झारखंड के रांची जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के बीआईटी मेसरा का है। बताया जा रहा है कि छात्र सौरभ सुमन 2022 बैच का छात्र था। वह बीआईटी कैंपस में हॉस्टल नंबर 10 के कमरा नंबर 319 नंबर में रहता था। बीते गुरुवार को सहपाठियों ने सौरभ को खिड़की पर फांसी के फंदे पर झूलता देखा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर छात्र को फांसी के फंदे से उतारा। वहीं, पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है।
सुसाइड नोट में लिखा है- थैंक्यू मम्मी-पापा, आप लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। अब और नहीं हो पा रहा है। मुझे माफ कर देना। वहीं, बताया जा रहा है कि सौरभ सेमेस्टर एक व दो की परीक्षा में 6 विषयों में फेल हो गया था।