चंपई सोरेन पूरी तरह से नहीं बन पाए हेमंत सरकार पार्ट-2, जिसकी सजा उन्हें भुगतनी पड़ी: बाबूलाल मरांडी

Edited By Khushi, Updated: 05 Jul, 2024 06:33 PM

champai soren could not fully become hemant sarkar part 2

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन द्वारा राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर जमकर बोला है। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन परिवार की डिक्शनरी में आदिवासी का मतलब केवल उनका परिवार होता है।

रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन द्वारा राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर जमकर बोला है। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन परिवार की डिक्शनरी में आदिवासी का मतलब केवल उनका परिवार होता है।

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन को सीएम बनने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि आईएनडीआईए को 2019 विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश का उपयोग केवल शिबू सोरेन परिवार की जागीर को बचाने के लिए हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन परिवार के लिए वेकैंसी क्रिएट कर नौकरी दी जा रही है जबकि नियुक्ति वर्ष में लाखों युवा रोजगार के लिए तरस रहे हैं।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ये वही चंपई सोरेन हैं जिन्होंने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के साथ कदम से कदम मिलाकर आंदोलन में साथ दिया था, लेकिन अकारण उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाकर नया मुख्यमंत्री चुनने में एक घंटा भी नहीं लगा। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है चंपई सोरेन पूरी तरह से हेमंत सरकार पार्ट-2 नहीं बन पाए जिसकी सजा उन्हें भुगतनी पड़ी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!