Edited By Harman, Updated: 16 Sep, 2024 09:16 AM
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के दौरान रांची एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात की। वहीं दोनों नेता गर्मजोशी व मुस्कराते हुए आपस में मिले। इस अवसर पर प्रधानमंत्री को शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें विदाई दी।
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के दौरान रांची एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री को शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें विदाई दी। इस दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता, राज्य के मुख्य सचिव एल ख्यांगते, डीजीपी अनुराग गुप्ता और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट की। उन्होंने X पर लिखा, ''देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से रांची एयरपोर्ट पर मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय झारखंड दौरे पर आए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने 6 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी। साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।