Edited By Khushi, Updated: 16 Nov, 2024 11:33 AM
केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के सराय काले खां ISBT बस स्टैंड के बाहर बड़े चौक का नाम बदलकर बिरसा मुंडा चौक करने पर सीएम हेमंत सोरेन ने आपत्ति जताई है।
रांची: केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के सराय काले खां ISBT बस स्टैंड के बाहर बड़े चौक का नाम बदलकर बिरसा मुंडा चौक करने पर सीएम हेमंत सोरेन ने आपत्ति जताई है।
सीएम हेमंत सोरेन ने बस स्टॉप की तस्वीर साझा करते हुआ कहा कि इस चौक का नाम हमारे भगवान के नाम पर रखना अपमान है। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि क्या राजधानी दिल्ली में हम आदिवासियों के आराध्य के सम्मान के लिए, उनके प्रतिष्ठा एवं हमारी आस्था के अनुरूप क्या कोई और उपयुक्त स्थान नहीं था। उन्होंने कहा कि सेंट्रल विस्टा का नाम हमारे भगवान पर नहीं रखा जा सकता था? सीएम हेमंत ने कहा कि यह झारखंडियों समेत देश के सभी आदिवासियों, मूलवासियों का अपमान है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस कदम को तुरंत वापस ले और हमारे भगवान हमारे नायक को उनके प्रतिष्ठा, हमारे आस्था के अनुकूल स्थान दें।
बता दें कि कल यानी शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई गई। इस मौके ने केंद्र सरकार ने दिल्ली के सराय काले खां ISBT बस स्टैंड के बाहर बड़े चौक का नाम बदलकर बिरसा मुंडा चौक कर दिया। इसका ऐलान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया।