Edited By Khushi, Updated: 15 Nov, 2024 04:23 PM
आज यानी शुक्रवार को पूरे देश में गुरु नानक जयंती मनाई जा रही है। हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) मनाई जाती है। वहीं, इस अवसर सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुद्वारा जाकर माथा टेका और समाज के लोगों को शुभकामनाएं दीं।
रांची: आज यानी शुक्रवार को पूरे देश में गुरु नानक जयंती मनाई जा रही है। हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) मनाई जाती है। वहीं, इस अवसर सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुद्वारा जाकर माथा टेका और समाज के लोगों को शुभकामनाएं दीं।
सीएम हेमंत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, सामाजिक कुरीतियों को दूर कर, समरसता और मानवता का संदेश देने वाले गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर सभी को अनेक-अनेक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भी मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
बता दें कि आज के सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। ऐसे में सिख समुदाय के लोग इस दिन को किसी उत्सव की तरह मनाते हैं। वहीं, इस दिन लोग गुरुद्वारों में जाकर मत्था टेकते हैं, जगह-जगह सभाओं का आयोजन किया जाता है, जिनमें गुरु नानक देव के द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में बताया जाता है। इसके अलावा लोग एक-दूसरे को गुरु पूरब की ढेरों बधाई और शुभकामनाएं भी देते हैं।