Edited By Khushi, Updated: 31 Oct, 2025 02:05 PM

Former PM Indira Gandhi's death anniversary: आज यानी 31 अक्टूबर को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है। वहीं, सीएम हेमंत ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
Former PM Indira Gandhi's death anniversary: आज यानी 31 अक्टूबर को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है। वहीं, सीएम हेमंत ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
सीएम हेमंत ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "देश की पहली महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। इंदिरा गांधी जी की नेतृत्व क्षमता, अदम्य साहस और जनसेवा के प्रति समर्पण सदैव देशवासियों की स्मृतियों में जीवित रहेगा।"
इंदिरा गांधी ने अपना आखिरी भाषण भुवनेश्वर में दिया था
आयरन लेडी के नाम से मशहूर और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा की आज पुण्यतिथि है। आज के ही दिन 31 अक्टूबर 1984 की सुबह उनके अंगरक्षकों ने ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। ऐसा माना जाता है कि इंदिरा गांधी को अपनी हत्या का आभास हो गया था। उन्होंने अपनी हत्या से ठीक एक दिन पहले भुवनेश्वर में जो भाषण दिया था उसके बोल इस बात का संकेत देते हैं कि उन्हें इस बात का आभास था कि उनपर हमला हो सकता है, उनकी हत्या हो सकती है। इंदिरा गांधी ने अपना आखिरी भाषण 30 अक्टूबर 1984 को भुवनेश्वर में दिया था। इस भाषण में उन्होंने जो बातें कहीं उससे ऐसा लगता है जैसे कि उनके साथ कुछ अनहोनी घटने वाली थी। इंदिरा ने कहा था मैं आज यहां हूं, हो सकता है कि कल मैं यहां न हूं। उन्होंने आगे अपने भाषण में कहा कि अगर मैं जीवित नहीं रही तो मेरे खून का एक-एक कतरा भारत को मजबूत करेगा।