Edited By Khushi, Updated: 27 May, 2025 01:14 PM

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे राज्य की विधि-व्यवस्था को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक करेंगे। यह बैठक राजधानी रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित की गई है, जिसमें राज्य स्तर के तमाम आला अधिकारी शामिल होंगे।
Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे राज्य की विधि-व्यवस्था को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक करेंगे। यह बैठक राजधानी रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित की गई है, जिसमें राज्य स्तर के तमाम आला अधिकारी शामिल होंगे।
बैठक में राज्य में बढ़ते अपराध, साइबर क्राइम, अवैध हथियारों की तस्करी, घुसपैठ, महिलाओं और दलितों पर अत्याचार, भूमि विवाद, मॉब लिंचिंग, खास लोगों की सुरक्षा, अदालतों की सुरक्षा, सांप्रदायिक तनाव, एसिड अटैक, अवैध खनन, शराब और लॉटरी जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा होगी। वहीं, बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना डाडेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।