Edited By Ramanjot, Updated: 30 Jul, 2024 04:18 PM

:झारखंड मे आए दिन अपराधियों द्वारा लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। बंदूक की नोक पर दुकानदारों से लूटपाट की जा रही है। जिस कारण इस तरह की घटनाओं से व्यवसायी वर्ग दहशत में है। अब फिर ताजा मामला गुमला से सामने आया है, जहां बदमाशों ने...
गुमला:झारखंड मे आए दिन अपराधियों द्वारा लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। बंदूक की नोक पर दुकानदारों से लूटपाट की जा रही है। जिस कारण इस तरह की घटनाओं से व्यवसायी वर्ग दहशत में है। अब फिर ताजा मामला गुमला से सामने आया है, जहां बदमाशों ने लूट की नीयत से ज्वेलरी शॉप में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
दो बाइकों पर सवार 5 लोग हथियार से लैस दुकान में घुसे
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार की दोपहर गुमला थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित कनक ज्वेलरी दुकान में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए दुकान मालिक प्रकाश ने बताया कि दो बाइकों पर सवार 5 लोग हथियार से लैस दुकान में दाखिल हुए। इस दौरान लुटेरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। जिससे गोली उनके हाथ में लग गई। हालांकि, बदमाश लूटपाट की घटना को अंजाम देने में असफल रहे। घटना के बाद स्थानीय व्यापारी वर्ग में तनाव का माहौल व्यापत हो गया है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है। गोलीबारी की घटना के पीछे का कारण पुलिस तलाश रही है।