Edited By Khushi, Updated: 19 Dec, 2025 03:43 PM

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन पर एक आवारा कुत्ते ने अचानक 10 वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया। वहीं, कुत्ते के हमले में बच्ची को काफी गंभीर चोटें आईं हैं।
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन पर एक आवारा कुत्ते ने अचानक 10 वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया। वहीं, कुत्ते के हमले में बच्ची को काफी गंभीर चोटें आईं हैं।
10 वर्षीय बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला
दरअसल, बताया जा रहा है कि बच्ची अपने परिवार के साथ धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंची थी और प्लेटफार्म 3 पर किसी ट्रेन का इंतजार कर रही थी। बच्ची प्लेटफार्म पर खड़ी थी। इस दौरान अचानक एक कुत्ते ने उस पर झपट्टा मार दिया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद यात्री और परिजन दौड़े। उन्होंने कुत्ते को भगाया। कुत्ते के हमले से बच्ची के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं हैं।
यात्रियों के अंदर डर का माहौल
घटना के बाद आनन-फानन में रेलवे कर्मियों की मदद से घायल बच्ची को रेलवे अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज कराया गया। बच्ची की हालत स्थिर है, लेकिन इस घटना ने यात्रियों के अंदर डर का माहौल कर दिया है। यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि धनबाद जैसे व्यस्त और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्तों की मौजूदगी गंभीर लापरवाही को दर्शाती है।